नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- यूपी की योगी सरकार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुपूरक बजट पेश करेगी। दोपहर 12:20 बजे बजट पेश किया जाएगा। अनुपूरक पेश होने के बाद विधानसभा में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर चर्चा भी होगी। इससे पहले अनुपूरक बजट को कैबिनेट से पास कराया जाएगा। इसके लिए सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक भी बुलाई गई है। इन सब के बीच समाजवादी पार्टी की भी विशेष तैयारी है। सपा कफ सिरप को लेकर प्रदर्शन की तैयारी में है। सत्र के पहले दिन शुक्रवार को भी सपा ने विधानसभा के बाहर इसे लेकर तरह तरह से विरोध की कोशिश की थी। इसके बाद सीएम योगी और अखिलेश यादव के बीच वाक्युद्ध शुरू हुआ था। विधान सभा से जारी कार्यसूची के मुताबिक सदन प्रस्ताव करेगा कि 7 नवंबर 2025 को राष्ट्रीय गीत के 15...