नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- यूपी की योगी सरकार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुपूरक बजट पेश करेगी। अनुपूरक पेश होने के बाद विधानसभा में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर चर्चा भी होगी। इससे पहले ही समाजवादी पार्टी ने कफ सिरप को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सपा ने कफ सिरप पर चर्चा की मांग की और वेल में चले आए। स्पीकर सतीश महाना ने चर्चा के लिए नोटिस देने की बात कहते हुए विधायकों को समझाने की कोशिश। इससे पहले विधानसभा के बाहर भी सपा विधायकों ने पोस्टर बैनर के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। सपा विधायकों ने मांग की कि इसमें शामिल सभी को गिरफ्तार किया जाए। राज्य सरकार इसकी निष्पक्ष जांच कराये और दोषियों को जेल भेजे।स्पीकर की चेतावनी के बाद मानें सपा विधायक इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा क...