नई दिल्ली, जून 8 -- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में गैर-स्थायी सदस्य के रूप में पाकिस्तान की बड़ी महत्वाकांक्षाओं को झटका लगा है। आतंकवाद से जुड़ी चार प्रमुख समितियों की अध्यक्षता की मांग करने वाले पाकिस्तान को केवल 1988 तालिबान प्रतिबंध समिति की अध्यक्षता ही मिली है। इसके अलावा उसे 1373 काउंटर टेररिज्म कमेटी (CTC) की सिर्फ उपाध्यक्षता दी गई है, जो पूरी तरह से औपचारिक पद है। पाकिस्तान ने जिन चार समितियों की अध्यक्षता की मांग की थी उनमें 1267 प्रतिबंध समिति (जिसमें अल-कायदा और ISIS शामिल है), 1540 समिति (गैर-प्रसार संधि), 1988 तालिबान प्रतिबंध समिति और 1373 काउंटर टेररिज्म कमेटी (CTC)। हालांकि केवल 1988 समिति की अध्यक्षता ही पाकिस्तान को सौंपी गई।भारत का रुख और UNSC में माहौल सरकारी सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की अनावश्यक और असं...