नई दिल्ली, जून 13 -- Uniraj Result , Rajasthan University Result , uniraj.ac.in : राजस्थान यूनिवर्सिटी ने बीकॉम और बी कॉमर्स ऑनर्स कोर्स के रिजल्ट भी जारी कर दिए हैं। बीकॉम के पार्ट 2 व 3 और बीकॉम ऑनर्स के भी पार्ट 2 व 3 के नतीजे जारी किए गए हैं। गुरुवार को 4 कोर्स के नतीजे आए। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in या result.uniraj.ac.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। इससे पहले बीए और बीएससी, बी डिजाइन, बीवीए और बीपीए कोर्सेज का रिजल्ट जारी किया गया था। राजस्थान यूनिवर्सिटी ने 10 जून को बी डिजाइन फैशन डिजाइन सेमेस्टर-1, बी डिजाइन इंटीरियर डिजाइन सेमेस्टर 1, बी डिजाइन जूलरी डिजाइन सेमेस्टर 1, बीपीए इंस्ट सितार सेमेस्टर 1, बीपीए कथक डांस, बीपीए तबला, बीपीए वोकल सेमेस्टर-1, बीवीए एप्लाइड आर्ट्स सेमेस्टर -1 के रिजल्ट जारी किए। इससे पहले ...