देहरादून, अक्टूबर 11 -- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से 21 सितंबर को आयोजित स्नातक स्तरीय लिखित परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। राज्य सरकार ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की संस्तुति दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने नकल प्रकरण की जांच सीबीआई के हवाले करने की संस्तुति की गई है। उत्तराखंड सरकार छात्रों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने देगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर अपने पोस्ट में बताया- UKSSSC की ओर से 21 सितंबर को आयोजित स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। यह निर्णय जांच आयोग की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। हमने नकल प्रकरण की जांच के लिए CBI की सिफारिश कर दी गई है। हमारी सरकार छात्रों के भविष्य के साथ किसी तरह का खिलवाड़ नहीं होने देगी। सीबीआई जांच की सिफ...