नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- भारत में डिजिटल ट्रांज़ैक्शन की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) अब एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। खबरों के मुताबिक, UIDAI जल्द ही बड़ी रकम के ऑनलाइन वित्तीय लेनदेन (high-value transactions) के लिए Aadhaar फेस ऑथेंटिकेशन को अनिवार्य करने का प्रस्ताव ला सकता है। इसका मतलब है कि भविष्य में जब भी कोई व्यक्ति किसी बैंक ऐप या UPI प्लेटफॉर्म के जरिए बड़ी राशि भेजेगा, तो उसे OTP या PIN के साथ-साथ अपना चेहरा स्कैन कराना होगा। यह स्कैनिंग UIDAI के पास पहले से मौजूद बायोमेट्रिक डेटा के साथ मिलाई जाएगी। डिजिटल फ्रॉड से बचाने के लिए उठाया जा रहा कदम इस फैसले के पीछे मुख्य उद्देश्य है डिजिटल फ्रॉड, पहचान की चोरी और अनधिकृत लेनदेन को रोकना। UIDAI का मानना है कि भारत के पास दुनिय...