नई दिल्ली, अगस्त 22 -- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने जुलाई-अगस्त 2025 शैक्षणिक सत्र के लिए ओपन डिस्टेंस (ओडीएल) और ऑनलाइन कोर्सेज में दाखिले की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। विभिन्न विश्वविद्यालयों से मिले अनुरोधों पर विचार करने के बाद यह डेडलाइन बढ़ाई गई है। यूजीसी ने नोटिस जारी कर कहा, 'उच्च शिक्षा संस्थानों से प्राप्त विभिन्न अनुरोधों के आधार पर यूजीसी ने शैक्षणिक सत्र जुलाई-अगस्त 2025 के लिए ओडीएल/ऑनलाइन कार्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 से बढ़ाकर 15 अक्टूबर 2025 करने का निर्णय लिया है।' यूजीसी ने छात्रों को सलाह दी है कि वे दाखिला लेने से पहले आधिकारिक यूजीसीडीईबी पोर्टल deb.ugc.ac.in से ओडीएल और ऑनलाइन कोर्सेज की मान्यता और पात्रता की स्थिति चेक कर लें। साथ ही उन्हें प्रदान करने वाले संस्थानों की मान...