नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- भारत में ऑक्टेविया को 2023 में कर दिया था। हालांकि, 2 साल के बाद एक बार फिर ये कार मार्केट में एंट्री की तैयारी कर चुकी है। दरअसल, ग्राहकों के लिए इस कार का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। इस परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड सेडान की बुकिंग 6 अक्टूबर, 2025 से शुरू होगी। वहीं, लॉन्च से पहले ऑक्टेविया vRS को एक टीवी विज्ञापन शूट के दौरान देखा गया है। शूट के दौरान, स्कोडा ऑक्टेविया vRS को चमकदार हाइपर ग्रीन रंग में देखा जा सकता है। इस सेडान का खूबसूरत डिजाइन और शार्प डिटेलिंग इसे कई कलर्स में उपलब्ध कराती है। हाइपर ग्रीन जैसा बोल्ड कलर इस सेडान के लुक को और बेहतर बना रहा है। इंटरनेशनल मार्केट में ऑक्टेविया vRS रेस ब्लू मेटैलिक, ब्लैक मैजिक पर्ल इफेक्ट, वेलवेट रेड मेटैलिक, रॉयल ग्रीन मेटैलिक, वाटर वर्ल्ड ग्रीन और स्पेस वायलेट जैस...