नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- टीवी सीरियल तुम से तुम तक कुछ ही महीनों में ऑडियंस का फेवरेट बना हुआ है। इस सीरियल में 46 साल के आर्यवर्धन और 19 साल की अनु की अनोखी लव स्टोरी दिखाई जा रही है। पिछले कुछ समय से सीरियल में आर्या की मां के एक्सीडेंट का ट्रैक चल रहा था। लेकिन अब मीरा की चालाकी का खुलासा होने वाला है। आने वाले एपिसोड में खुद आर्या, मीरा की चालाकी पकड़ेंगे और अनु को सबसे बड़ा फूलों का गुलदस्ता देंगे। नए एपिसोड से दोनों के प्यार की कहानी आगे बढ़ने वाली है।मीरा ने रची अनु के खिलाफ साजिश आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि मीरा, अनु से कह देती हैं कि अगर वो एग्जाम में फेल हुई तो उसके साथ से वर्धन ग्रुप की ये नौकरी छिन जाएगी। ये सुनकर अनु परेशान हो जाती है। बाद में अनु आर्या की बाहों में ही बेहोश हो जाती है। दोस्त सिमरन बताती है कि अनु को रिजल्...