नई दिल्ली, जनवरी 22 -- टीवी सीरियल तुम से तुम तक की कहानी में अब कश्मीर ट्रैक शुरू हो गया है। हाल में आर्यवर्धन का किडनैप हो गया था। पुलिस ने बताया कि आर्य को किडनैपर कश्मीर ले गए हैं। पुलिस एक टीम तैयार करती है जो आर्य को बचाने के लिए कश्मीर जाएगी। इस दौरान झेंडे और मीरा कहेंगे कि वो कश्मीर अपने बॉस को बचाने के लिए चलेंगे। इसी बीच अनु वहां पहुंच जाएगी। वो कहेंगी वो भी आर्य सर को बचाने के लिए कश्मीर चलेगी। ये सुनते ही मीरा उसे जोरदार थप्पड़ मार देगी।अनु को सबके सामने मारा थप्पड़ जैसे ही अनु मीटिंग रूम में आती है मीरा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। अनु की कश्मीर जाने वाली बात सुनते ही मीरा सब के सामने उसे थप्पड़ मार देती है। लेकिन फिर अनु कुछ ऐसा सबूत पेश करती है जिससे आर्य को ढूंढने में मदद मिल सकती है। यह भी पढ़ें- 5 मलयालम इन्वेस...