नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- टीवी सीरियल तुम से तुम तक में इन दिनों अनु के रिजल्ट, मीरा की चालाकी और आर्यवर्धन के अतीत का ट्रैक चल रहा है। हाल में दिखाया गया था कि कैसे अनु अपने फेल होने की खबर सुनने के बाद हैरान हो जाती है और आर्या के सामने रोने लगती है। लेकिन आर्या को यकीन था कि अनु फेल नहीं हो सकती। इसलिए उन्होंने जांच की और कॉलेज के प्रिंसिपल से सच सबके सामने ला दिया। दरअसल, अनु फेल नहीं हुई थी, मीरा की चालाकी की वजह सेउसे फेल किया गया था। आर्या की मीरा की चालाकी के बारे में पता चल गया गया। मीरा को अब दूसरे ऑफिस में भेज दिया गया है।अनु के लिए खास सरप्राइज अनु के कॉलेज में पास होने पर आर्या उसे सबसे बड़े फूलों के गुलदस्ते से बधाई देता है। साथ ही इस ओर इशारा भी करता है कि उसके आने वाली जिंदगी में सबकुछ बहुत अच्छा होने वाला है। आर्या से ए सब ...