नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- टीवी सीरियल तुम से तुम तक में आर्या और अनु एक दूसरे को पसंद करने लगे हैं। आर्या अनु को प्रोपोज करने की तैयारी कर रहा है। वहीं अनु भी इस प्रोपोजल के इंतजार में बैठी है। लेकिन कहानी में तगड़ा ट्विस्ट आने वाला है। आर्या ने मीरा को फटकार लगाने और उसका ट्रांसफर करने के बाद अनु को जल्दी ऑफिस आने को कहा था। आर्या चाहता था कि वो अनु को प्रोपोज कर दे। लेकिन उससे पहले ही अनु को आर्या के अतीत के बारे में पता चल जाता है।राजनंदिनी का सच दरअसल, अनु ऑफिस में होती है तभी उनकी साथी उन्हें अपने लैपटॉप में गायत्री मां के बर्थडे की तस्वीरें दिखा रही होती है। तभी अनु के सामने वर्धन ग्रुप की पहली सालगिरह का एक फोल्डर खुल जाता है। इस फोल्डर में एक इनविटीशन कार्ड होता है जिसमें आर्या के साथ राजनंदिनी का नाम लिखा होता है। अनु ये नाम पढ़ने क...