नई दिल्ली, जनवरी 13 -- सीरियल तुम से तुम तक की कहानी में नया मोड़ आ गया है। अनु और आर्यवर्धन जो एक दूसरे के करीब आने वाले थे, अब दूर हो गए हैं। मीरा की एक चाल ने शर्मा परिवार को हॉस्पिटल तक पहुंचा दिया है। आर्य से दूर होने के बाद अनु की जिंदगी में एक खास शख्स की एंट्री भी होने वाली है। लेकिन आर्य किसी भी कीमत पर अपने प्यार को जाने नहीं देगा। वो हर मुमकिन कोशिश करेगा कि अनु और उसका परिवार शादी के लिए मान जाए। खुद गायत्री अपने बेटे का घर बसाने में मदद करेगी।गोपाल की डेथ की खबर आएगी आर्य ने अनु को प्रपोज करने के लिए ग्रैंड तैयारी की थी। दोनों अपने साथ निकल भी गए थे जहां प्यार का इजहार करने वाले थे। लेकिन तभी रास्ते में अनु को मां पुष्पा का फोन आता है और उसे पता चलता कि पापा की तबीयत बिगड़ गई है। अनु आर्य को बिना बताए सीधे हॉस्पिटल पहुंचती है ज...