नई दिल्ली, जनवरी 11 -- टीवी सीरियल तुम से तुम तक में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। इस ट्विस्ट के बाद अनु और आर्यवर्धन की जिंदगी पूरी तरह से बदलने वाली है। पिछले कुछ एपिसोड में राजनंदिनी का ट्रैक चल रहा था। अनु को राजनंदिनी का सच जानना चाहती थी और आर्य ने खुद उसे बता दिया था कि वो उसकी पत्नी थी जो अब इस दुनिया में नहीं है। ये सच जानने के बाद अनु ने आर्य को गले लगा लिया था। वहीं इस प्राइवेट मोमेंट को मीरा ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर किया था। और अब वो इसी सबूत के जरिए आर्य और अनु की जिंदगी बर्बाद करने वाली है।अनु के पापा को आएगा हार्ट अटैक आर्य ने अनु की साड़ी गिफ्ट कर उसे मिलने के लिए बुलाया था। आर्य ने कहा था वो अपने दिल की बात उससे कहना चाहता है। अनु भी साड़ी पहन आर्य से मिलने पहुंच जाती है। और जैसे ही आर्य अंगूठी के साथ अनु को प्रपोज करने वा...