नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- Tulsi Vivah 2025 Date: हर साल कार्तिक शुक्ल एकादशी पर श्रीहरि विष्णु योग निद्रा से जागते हैं और इसी दिन गोधूली बेला में तुलसी से उनका विवाह कराया जाता है। इस वर्ष ऐसा नहीं होगा। इसका कारण भद्रा है। काशी से प्रकाशित ऋषिकेश और विश्वविद्यालय पंचांग में देवउठनी या हरि प्रबोधनी एकादशी की तिथि पहली नवंबर को मान्य बताई गई है। एकादशी व्रत एक नवंबर को ही रखा जाएगा, लेकिन दोपहर बाद भद्रा लग जाने से तुलसी विवाह उसी संध्या नहीं हो सकेगा। कब कराएं तुलसी विवाह 2025: भृगु संहिता विशेषज्ञ पं. वेदमूर्ति शास्त्री ने बताया कि एक नवंबर को भद्रा दोपहर 3:30 से रात 2:56 बजे तक रहेगी। भद्रा काल में मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है, इसलिए तुलसी विवाह अगले दिन 2 नवंबर को होगा। एकादशी तिथि की शुरुआत 31 अक्तूबर की शाम 4:02 बजे होगी और एक नवंब...