नई दिल्ली, जुलाई 30 -- वर्तमान समय में जब भारत विश्वगुरु बनने की दिशा में अग्रसर है, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) देश की युवा शक्ति को आत्मनिर्भर, कुशल, और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की आधारशिला बन चुकी है। इस सोच के साथ ही "स्किल इंडिया", "मेक इन इंडिया", और "आत्मनिर्भर भारत" जैसे अभियानों ने उच्च शिक्षा संस्थानों की भूमिका को और अधिक जिम्मेदार बना दिया है। इन्हीं नीतियों एवं अभियानों से प्रेरित होकर श्री राज कुशवाहा, चेयरमैन, एक्सिस कॉलेजेज़, ने "Tomorrow First" के मूलमंत्र के साथ शिक्षा क्षेत्र में एक नवाचार आधारित, उद्योग केंद्रित और भावी भविष्य को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना प्रारंभ की है। उनका मानना है कि "आज की शिक्षा, कल की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर होनी चाह...