नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- सब टीवी के शो तारक मेहता के उल्टा चश्मा के एपिसोड 4590 में आपने देखा कि कैसे चाचा जी को पेड़ से नीचे उतारने के लिए टप्पू, उसके दोस्त, भिड़े और पोपटलाल अतरंगी आइडिया लेकर आते हैं। हालांकि, उनका कोई भी आइडिया काम नहीं करता है। वहीं, जल्दी-जल्दी में माधवी चंपक चाचा के लिए खाना पैक करती है। इतने में वहां रोशन आ जाती है। माधवी फिर उसे पूरी कहानी सुनाती है। इसके बाद दोनों जल्दी-जल्दी चाचा जी के पास जाने के लिए निकलती हैं।चाचा जी को पेड़ से उतारने के लिए टप्पू का चला दिमाग इधर टप्पू और उसके दोस्त पास के स्कूल से सीढ़ी लेकर आते हैं ताकि चाचा जी पेड़ से उतर सकें। टप्पू सीढ़ी की मदद से पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करता है, लेकिन पेड़ सीढ़ी छोटी पड़ जाती है। उधर चाचा जी पेड़ पर बैठे-बैठे बेचैन होते जा रहे हैं। यह भी पढ़ें- TMKOC: ...