नई दिल्ली, जुलाई 15 -- करण जौहर होस्टेड रियलिटी टीवी शो 'द ट्रेटर्स' जीतकर उर्फी जावेद ने सभी को चौंका दिया। क्योंकि शो का यह पहला सीजन था इसलिए इस पर तमाम तरह के सवाल भी उठाए गए, किसी ने इसे स्क्रिप्टेड बताया तो किसी ने कहा कि उर्फी जावेद वाला सीक्वेंस पहले से प्लान्ड था। अब शो की कंटेस्टेंट रहीं प्रोफेशनल पोकर प्लेयर निकिता लूथर ने कहा है कि गेम भले ही स्क्रिप्टेड नहीं था, लेकिन शो की एडिटिंग जरूर स्क्रिप्टेड रही है। निकिता यह सीजन उर्फी जावेद के साथ बतौर इनोसेंट जीती हैं और प्राइज मनी आधी-आधी बांटी गई थी।निकिता लूथर ने गेम पर लगाए आरोप निकिता लूथर ने टू-फिल्मी के साथ बातचीत में बताया कि जहां शो स्क्रिप्टेड नहीं था वहीं एडिटिंग के साथ काफी ज्यादा छेड़छाड़ की गई है। ताकि अपने हिसाब से चीजों और किरदारों को दिशा दी जा सके। निकिता ने बताया ...