नई दिल्ली, जनवरी 23 -- प्रभास की फिल्म द राजा साब को लेकर रिलीज से पहले जितना बज था, उतना अच्छा रिस्पॉन्स फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर नहीं मिल रहा है। कुछ दिनों से फिल्म की कमाई में गिरावट ही होती जा रही है, लेकिन गुरुवार को फिल्म की कमाई में थोड़ा उछाल आया है। गुरुवार को द राजा साब ने 0.51 करोड़ कमाए हैं। बुधवार को फिल्म ने 0.7 करोड़ ही कमाए थे तो अब तक फिल्म ने टोटल 142.71 करोड़ कमा लिए हैं भारत में।द राजा साब की स्टोरी फिल्म की बात करें तो यह एक हॉरर, सस्पेंस से भरी मूवी है। द राजा साब की स्टोरी एक ऐसे शख्स की है जो अपने दादा को खोजने निकलता है और तब उसे उसके परिवार के डार्क सीक्रेट्स के बारे में पता चलता है।फिल्म का बजट और प्रभास की फीस रिपोर्ट्स के मुताबिक 400 करोड़ बजट है। वहीं प्रभास ने मूवी के लिए 100 करोड़ लिए हैं। द राजा साब के लिए प...