नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- इंग्लैंड में खेले जाने वाले द हंड्रेड टूर्नामेंट में भी अब आईपीएल जैसा तड़का लगेगा। आईपीएल की स्टाइल में अब द हंड्रेड लीग में भी प्लेयर्स ऑक्शन आयोजित होगा। इसकी शुरुआत आने वाले सीजन से होगी। 2026 के द हंड्रेड टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इसका ऐलान शुक्रवार 31 अक्टूबर को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड और द हंड्रेड लीग के आयोजकों ने किया है। खिलाड़ियों की सैलरी में भी इजाफा होगा और पर्स भी हर टीम का बढ़ाया जाएगा। मेंस और वुमेंस दोनों कैटेगरी में ऑक्शन आयोजित होगा। टी20 क्रिकेट जैसे 100 गेंद वाले टूर्नामेंट की शुरुआत इंग्लैंड में 2021 में हुई थी। ये टूर्नामेंट काफी पोपुलर हो रहा है। मार्च 2026 में द हंड्रेड अपना पहला प्लेयर्स ऑक्शन आयोजित होगा। अभी तक इसमें ड्राफ्ट सिस्टम लागू था, जिसे बदला गया है...