नई दिल्ली, जनवरी 19 -- अभी तक बिग बॉस को ही टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो माना जाता था। लेकिन जल्द ही यह पैमाना बदलता नजर आ सकता है। क्योंकि कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार 'बिग बॉस' से भी बड़ा रियलिटी शो लेकर आने वाले हैं। इसका ऐलान बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिलाने के दौरान किया गया था। जहां एक तरफ बिग बॉस में 16 से 18 कंटेस्टेंट होते हैं, वहीं इस शो की शुरुआत ही 50 खिलाड़ियों के साथ होगी। यानि यह अभी तक का पहला ऐसा रियिलटी शो होगा जिसमें इतनी बड़ी तादात में सेलेब्स शो का हिस्सा बनेंगे।कौन से सेलेब्रिटीज बनेंगे 'द 50' का हिस्सा 'द 50' के पहले सीजन में कौन से सेलेब्रिटीज बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है। एक तरफ जहां कयासों का सिलसिला जारी है, वहीं दूसरी तरफ अनऑफिशियली भी प्लेटफॉर्म्स पर नामों का उजागर किया जाना शुरू ह...