नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- लोगों के विरोध के तरीके जितने अलग-अलग होते हैं, उतने ही अनोखे भी होते हैं। कोई चीख-पुकार मचाता है, तो कोई अहिंसक गांधीवादी मार्ग अपनाता है। लेकिन कुछ लोग ऐसा विरोध करते हैं जो सामने वाले को शर्मसार कर दे। महाराष्ट्र के पुणे से ऐसा ही एक रोचक मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी नई महिंद्रा थार एसयूवी की बार-बार आने वाली खराबी से तंग आकर डीलर के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया। उसने गधों की मदद से ही गाड़ी को शोरूम तक पहुंचाया। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो गधे थार एसयूवी से जुड़े हुए नजर आ रहे हैं और उसे जोर-शोर से खींच रहे हैं। साथ ही दो अन्य लोग ढोल-नगाड़े बजा रहे हैं, जबकि बाकी लोग गाड़ी को धक्का देकर गधों का साथ दे रहे हैं। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान हैं जानकारी के...