नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चयन किया। उन्होंने माना है कि कुलदीप यादव को शायद शुरुआती प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाएगी। इसके पीछे का कारण आकाश चोपड़ा ने बताया है कि भारतीय टीम नंबर 8 पर एक ऑलराउंडर खिलाने के लिए देख रही है। उन्होंने माना है कि सिर्फ एक मैन स्पिनर टीम में होगा और वह वरुण चक्रवर्ती होंगे। पहला टी20 मैच कैनबरा में बुधवार 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि पहले 6 खिलाड़ी पूरी तरह सेट हैं। उन्होंने कहा, "मैं प्लेइंग इलेवन बनाने की कोशिश करता हूं। शुभमन गिल के साथ अभिषेक शर्मा - ये दोनों ओपर होंगे। नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव और चार पर तिलक वर्मा हों...