नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- Tata Capital IPO price band: निवेशकों का इंतजार आखिरकार आज सोमवार को खत्म हो गया है। टाटा कैपिटल ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि 310 रुपये से 326 रुपये प्रति शेयर इश्यू का प्राइस बैंड होगा। शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये तय की गई है। इस आईपीओ का लॉट साइज 46 शेयरों का बनाया गया है। टाटा कैपिटल का आईपओ रिटेल निवेशकों के लिए 6 अक्टूबर को खुल जाएगा। निवेशकों के पास 8 अक्टूबर तक दांव लगाने का मौका रहेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 3 अक्टूबर को ओपन होगा। यह भी पढ़ें- 8 साल पुरानी कंपनी का IPO हो रहा 3 अक्टूबर से ओपन, Rs.3000 करोड़ जुटाने की तैयारीकिसके लिए कितना हिस्सा? टाटा कैपिटल के आईपीओ में क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए अधिकतम 50 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा। वहीं, नॉन...