मुंगेर, नवम्बर 14 -- Tarapur Assembly Seat Result LIVE 2025: बिहार के मुंगेर जिले की तारापुर हॉट सीटों में एक है। इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी चुनावी मैदान है। जिनका मुकाबला आरजेडी के अरुण शाह और जन सुराज के डॉ संतोष सिंह से है।तारापुर विधानसभा सीट की मतगणना के पल-पल के अपडेट के लिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ बने रहे। 05:19 PM- Tarapur Assembly Seat Result LIVE 2025: तारापुर सीट से सम्राट चौधरी ने राजद के अरुण शाह को 45 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है। 30वां राउंड की मतगणना सम्राट चौधरी (BJP)-122199 अरुण शाह (राजद)- 76379 संतोष कुमार (JSP)- 3862 05:05 PM- Tarapur Assembly Seat Result LIVE 2025: तारापुर सीट से सम्राट चौधरी की जीत तय हो गई है। वे 40 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।28वें राउंड की मतगण...