नई दिल्ली, जनवरी 24 -- ईशान किशन ने भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे टी20 में गर्दा उड़ा दिया। उन्होंने रायपुर के मैदान पर 209 के टारगेट का पीछा करते हुए 32 गेंदों में 76 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 11 चौके और चार छक्के लगाए। यह उनका सबसे छोटे फॉर्मेट में सातवां अर्धशतक था। 27 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने इंटरनेशनल करियर में वहली बार न्यूजीलैंड के सामने फिफ्टी जमाई। दो साल बाद भारतीय टीम की ओर से सीरीज खेल रहे ईशान को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत ने 15.2 ओवर में सात विकेट से दमदार जीत हासिल की और सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई।ईशान किशन एक झटके में बने नंबर-1 ईशान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने रायपुर टी20 में महज 21 गेंदों में 50 रन...