नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- T20 World Cup 2026 के लिए ओमान की टीम का ऐलान हो गया है। ओमान से पहले कई और देशों ने भी भारत और श्रीलंका में होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए टीम घोषित कर दी है। हैरान करने वाली बात ये है कि ओमान की टीम का कप्तान एक भारतीय है। जी हां, ये सच है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ओमान की टीम के कप्तान होंगे जतिंदर सिंह, जो कि भारत में जन्मे हैं। पंजाब के लुधियाना में उनका जन्म हुआ था। हालांकि, वे छोटी सी उम्र में ही ओमान में बस गए, जहां वे अंडर 19 क्रिकेट भी खेले और 2012 में फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। हाल ही में खेले गए एशिया कप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 43 वर्षीय आमिर कलीम को ओमान की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली। विकेटकीपर बल्लेबाज विनायक शुक्ला को उपकप्तानी सौंपी गई है, जबकि ओमान ने एशिया कप के लिए अपनी टीम...