नई दिल्ली, जनवरी 20 -- T20 World Cup 2026 से पहले न्यूजीलैंड की टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल और पेसर एडम मिल्ने चोट के कारण भारत के खिलाफ जल्द शुरू हो रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के कुछ मैचों से बाहर हो गए हैं। ब्रेसवेल को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले के दौरान चोट लगी थी, जबकि एडम मिल्ने पहले से ही चोटिल हैं। हालांकि, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम के लिए एक रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। नए पेसर क्रिस्टियन क्लार्क को भारत के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले 3 मैचों के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है। माइकल ब्रेसवेल को लेफ्ट काफ स्ट्रेन में मामूली सी चोट है, जो उन्हें इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान लगी थी। इसकी वजह से वे मैदान पर नहीं उतरे थे। वहीं, एडम मिल्ने लेफ्ट हैमस्ट्रिंग इंजरी से उ...