नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया का फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर बल्लेबाज कौन होगा? आकाश चोपड़ा ने संजू सैमसन या ऋषभ पंत का नाम नहीं लिया, बल्कि एक ऐसे विकेटकीपर को चुना है, जिसने अभी तक सिर्फ 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। ये कोई और नहीं, बल्कि आरसीबी के स्टार विकेटकीपर जितेश शर्मा हैं। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने इसके पीछे का कारण भी बताया है कि क्यों जितेश सबसे आगे हैं। उन्होंने कहा है कि मिडिल ऑर्डर में उनसे बेहतर किसी के नंबर नहीं हैं। जितेश शर्मा एशिया कप 2025 की टीम का हिस्सा हैं। अगर संजू सैमसन को विकेटकीपर और टॉप ऑर्डर के बैटर के तौर पर मौका नहीं मिलता है तो फिर जितेश शर्मा ही मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपर के तौर पर खेलते नजर आएंगे। अपने यूट्यूब चैनल पर...