नई दिल्ली, जून 6 -- सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2025 में एक अद्भुत कारनामा किया था। आईपीएल के 18वें सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने 16 मैच खेले और एक बार भी वे 25 या इससे कम रन के स्कोर पर आउट नहीं हुए थे। पूरे सीजन में उन्होंने 717 रन बनाए और वे ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर रहे। इसके बाद अब वे टी20 मुंबई लीग में खेल रहे हैं और पहले दो मैचों में उन्होंने कमाल की पारियां खेलीं। एक मैच में अर्धशतक और दूसरे मैच में 40 से ज्यादा रन की पारी उन्होंने खेली, जो दर्शाता है कि उनका बल्ला टी20 क्रिकेट में आग उगल रहा है। सूर्यकुमार टी20 मुंबई लीग में ट्रायम्फ्स नाइट्स MNE के लिए खेल रहे हैं और कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि, पहले मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाया था, जिसमें टीम को हार मिली, लेकिन अगले मैच में उनकी 42 रनों की पारी काम ...