नई दिल्ली, जनवरी 25 -- गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय सलामी बल्लेबाज ईशान किशन का जबरदस्त जलवा देखने को मिला। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और न्यूजीलैंड को 153 रनों पर रोक दिया, जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए ईशान किशन ने पहले ही ओवर में कीवी गेंदबाजों पर धावा बोल दिया। ईशान ने मैच के पहले ओवर में 16 रन बटोर कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। वे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए। उनसे आगे इस सूची में केवल वीरेंद्र सहवाग (18 रन बनाम न्यूजीलैंड, 2009) और रोहित शर्मा (17 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2018) हैं। ईशान किशन ने पहले ओवर में 16 रन तब बनाए जब दूस...