नई दिल्ली, अगस्त 12 -- भारत के SUV सेगमेंट में इस वक्त महिंद्रा बनाम मारुति का खेल अपने चरम पर है। अप्रैल से जुलाई FY26 के बीच महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने 2,01,938 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल के मुकाबले 21.7% ज्यादा है। वहीं, मारुति सुजुकी की UV (यूटिलिटी व्हीकल) बिक्री 6% घटकर 2,14,641 यूनिट पर आ गई। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ग्रैंड विटारा के नए एडिशन से उठ गया पर्दा, ऑल-ब्लैक लुक बना देगी दीवाना सबसे खास बात दोनों कंपनियों के बीच बिक्री का अंतर पिछले साल 53,000 यूनिट से ज्यादा था, जो इस साल घटकर सिर्फ 12,700 यूनिट रह गया। जुलाई 2025 में तो महिंद्रा सिर्फ 2,900 यूनिट पीछे रही, जो पिछले करीब 10 साल का सबसे छोटा गैप है। महिंद्रा की तेजी के पीछे कई बड़े कारण हैं। इनमें से एक धांसू SUV लाइनअप भी है। कं...