नई दिल्ली, मई 31 -- Sun-Jupiter conjunction June 2025: सूर्य 15 जून 2025 को मिथुन राशि में गोचर करने वाले हैं। मिथुन राशि में पहले से ही देवगुरु बृहस्पति विराजमान हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु व सूर्य के बीच मित्रता का भाव है। गुरु-सूर्य के एक साथ मिथुन राशि में होने से दोनों ग्रहों की युति बनेगी। ये दोनों ग्रह 15 जुलाई तक गुरु आदित्य राजयोग का भी निर्माण करेंगे। गुरु-सूर्य की युति से कई राशियों को जून महीने में लाभ मिलेगा। ज्योतिष गणना के अनुसार, गुरु-सूर्य की युति सिंह व कन्या समेत पांच राशियों के लिए शुभ रहने वाली है। जानें इन राशियों को किस तरह के परिणाम मिलेंगे। 1. वृषभ राशि- वृषभ राशि वालों को सूर्य-गुरु की युति से अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। वित्तीय लाभ मिलने की संभावना है। आर्थिक रूप से आप उत्थान करेंगे। वैवाहिक जीवन अच्छा...