नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- 16 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 दिन बुधवार की रात में 9 बजकर 19 मिनट तक धनु राशि मे गोचर करेंगे। पौष कृष्ण पक्ष द्वादशी 16 दिसम्बर 2025 दिन मंगलवार को दिन में 1:24 बजे, ग्रहो में राजा की पदवी प्राप्त सूर्य देव का गोचरीय संचरण मूल नक्षत्र एवं धनु राशि मे प्रारम्भ होगा। इसी के साथ खरमास हो जाएगा आरम्भ। विवाह आदि के लिए शुभ कार्यो के लिए मुहूर्तों का अभाव हो जाएगा। बृहस्पति की राशि धनु में सूर्य 14 जनवरी 2026 दिन बुधवार तक रहकर चराचर जगत पर अपना प्रभाव स्थापित करेंगे और इसी के साथ खरमास का समापन हो जाएगा तथा सूर्य देव अपनी उत्तरायण की यात्रा भी आरंभ कर देंगे। जानें सूर्य के इस गोचर का किन राशियों पर सबसे ज्यादा असर होगा। वृष : आर्थिक गतिविधियों में सुधार होगा। गृह एवं वाहन पर खर्च होगा। माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंत...