नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- Stock Market Live Updates Today @29 October 2025 Opening Bell: मंगलवार की गिरावट के बाद एक बार फिर से शेयर बाजार में रौनक लौट आई है। सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिल रही है। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 84,663.68 अंक पर खुला था। कुछ मिनट बाद सेंसेक्स 210.70 अंक या फिर 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,838.86 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 25982 अंक पर ओपन होने के बाद 82.85 अंकों की तेजी के साथ 26019.05 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। यह भी पढ़ें- नोएल टाटा और 2 अन्य ने मेहली मिस्त्री को किया Tata Trusts से बाहर, अब आगे क्या?कल 151 अंक टूट गया था शेयर एशियाई बाजारों में कमजोरी के बीच मंगलवार को आईटी, टिकाऊ उपभोक्ता सामान और रियल्टी शेयरों में मुनाफावसूली से स्थानीय शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुए। स...