नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- Stock Market Live Updates Today 10 December @ 9.49 am: सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी का सिलसिला जारी है। सेंसेक्स की बढ़त 256.97 अंक की हो गई है। सेंसेक्स 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,923.25 अंक पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, निफ्टी 0.31 प्रतिशत या फिर 80.25 अंक की तेजी के साथ 25,919.90 अंक पर ट्रेड कर रहा था। Stock Market Live Updates Today 10 December @ Opening Bell: सप्ताह में लगातार दो कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद होने के बाद शेयर बाजार में आज बुधवार को तेजी देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में यह तेजी बहुत ही मामूली है। निफ्टी आज बढ़त के साथ 25864.05 अंक पर खुला था। निफ्टी इसके बाद उछाल मारते हुए 25875.30 अंक पर पहुंच गया था। जोकि ओपनिंग से 35.65 अंक अधिक है। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स आज बुधवार को 84,607....