नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- Stock Market Live Updates 10 December 3:00 PM: शेयर बाजार ने अपनी सुबह की बढ़त का गंवा दिया है। सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ ट्रेड रहे हैं। सेंसेक्स 285.06 अंक या फिर 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,381.22 अंक पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, निफ्टी 0.31 प्रतिशत या फिर 81.35 अंक की गिरावट के साथ 25,758.30 अंक पर ट्रेड कर रहा था। यह भी पढ़ें- इंडिगो संकट में चमक रहा है यह स्टॉक, Rs.50 से कम की कीमत, 5% तक चढ़ा भाव Stock Market Live Updates Today 10 December @ 9.49 am: सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी का सिलसिला जारी है। सेंसेक्स की बढ़त 256.97 अंक की हो गई है। सेंसेक्स 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,923.25 अंक पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, निफ्टी 0.31 प्रतिशत या फिर 80.25 अंक की तेजी के साथ 25,919.90 अंक पर ट्रेड कर रहा था। S...