नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- Stock market holidays: अक्टूबर के महीने में कई बड़ी छुट्टियां हैं। जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी का कारोबार उस दिन नहीं होगा। इस साल अक्टूबर के महीने में सेंसेक्स और निफ्टी शनिवार और रविवार को मिलाकर कुल 11 दिन बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कि किस-किस दिन शेयर बाजार में अगले महीने छुट्टी रहेगी। यह भी पढ़ें- 1 पर 3 शेयर बोनस, 2 टुकड़ों में भी बंट जाएगा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेBSE और NSE के कैलेंडर में किस दिन है छुट्टी? बीएसई और एनएसई की तरफ से जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार अक्टूबर के महीने में 3 दिन ऐसे हैं जब शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी। इसमें दिवाली का दिन भी शामिल है। बता दें, दिवाली के दिन मार्केट में सामान्य कारोबार नहीं होता है। इस दिन मूहूर्त ट्रेडिंग होती है। वह भी महज एक घंटे के लिए होता है।किस-किस दिन है छुट...