नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- Starlink in India: अगर आप भारत में इंटरनेट की धीमी रफ्तार या नेटवर्क की परेशानी से परेशान थे तो एक बार तैयार हो जाइए, क्योंकि Starlink आ रहा है। एलन मस्क की सैटेलाइट-इंटरनेट सेवा Starlink भारत में लॉन्च होने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Starlink का सेट-अप किट लगभग 33,000 रुपए का होगा। मासिक सब्सक्रिप्शन की उम्मीद लगभग 3,000 से 4,200 रुपए प्रति माह बताई जा रही है, हालांकि अंतिम कीमत इलाके और उपयोग पर निर्भर कर सकती है। Starlink का मकसद है उन क्षेत्रों तक इंटरनेट पहुंचाना जहां पारंपरिक ब्रॉडबैंड नेटवर्क नहीं पहुंच पाता जैसे ग्रामीण इलाक़े, पहाड़ी क्षेत्र, जंगल या दूर-दराज के गाँव। यदि सब सही हुआ, तो यह सेवा इंटरनेट की दुनिया में बड़ा बदलाव लाने वाली है। Starlink सेटअप और लाइसेंस सुविधाएं SStarlink ने भा...