नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- SSC GD Physical Result 2025: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट रिजल्ट 2025 को आज 13 अक्टूबर को जारी कर दिया है। फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं। विभाग की ओर से रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। जिसमें पास होने वाले महिला व पुरुष उम्मीदवारों के रोल नंबर उपलब्ध कराए गए हैं। एसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 3,94,121 अभ्यर्थियों को पीईटी या पीएसटी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। इसमें महिला व पुरुष दोनों उम्मीदवारों के आंकड़े दिए गए हैं। एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट को 20 अगस्त से 15 सितंबर 2025 के बीच आयोजित किया गया था।ये रहा- एसएससी जीडी फिजिकल रिज...