नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- SSC CPO Final Result 2024 Cut off : एसएससी ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीपीएएफ) में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) के पदों पर भर्ती को लेकर आयोजित हुई सीपीओ 2024 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी ssc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। एसएससी सीपीओ भर्ती में 5296 का चयन किया गया है। इसमें 455 महिलाएं और 4841 पुरुष शामिल हैं। इससे पहले एसएससी ने परीक्षार्थियों को पेपर-2 में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण मेडिकल एग्जामिनेशन व डीवी के लिए 22246 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था।महिलाओं का रिजल्ट - दिल्ली पुलिस में 61 सब इंस्पेक्टर पदों के लिए 61 अभ्यर्थियों की सिफारिश की गई है। - सीएपीएफ में 394 पदों के लिए 394अभ्यर्थियों की सिफारिश की गई है।पुरुषों का रिजल्ट - दिल्ली पुलिस में 125 सब ...