नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल(सीजीएल) 2025 की टियर-1 री-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कर्मचारी चयन आयोग (ssc) की ओर से 14 अक्टूबर, 2025 को एसएससी सीजीएल पुन: परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी जिनकी परीक्षा 26 सितंबर, 2025 को मुंबई आग की घटना से प्रभावित हुई थी। परीक्षा के एग्जाम सिटी स्लिप पहले ही जारी कर दी गई हैं। एसएससी ने सुनिश्चित किया है कि री-एग्जाम में सभी सुरक्षा और पारदर्शिता के नियमों का पालन हो।उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करना होगी। एडमिट कार्ड में क्या जानकारी होगी: एडमिट कार्ड...