नई दिल्ली, अगस्त 24 -- कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं के विरोध में रामलीला मैदान में जमा छात्रों में से कई प्रदर्शनकारियों को रविवार रात को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से उन्हें प्रदर्शन स्थल से हटाने की कोशिश की है जबकि उनके पास दो दिन प्रदर्शन करने की अनुमति मिली थी। पुलिस ने हटाए जाने विरोध करने पर हल्का बल प्रयोग भी किया।कई हिरासत में लिए गए अभ्यर्थियों ने बताया कि रविवार शाम को पांच बजे के बाद प्रदर्शन स्थल की बिजली काट दी गई थी। अभ्यर्थी नीतिन ने बताया कि कुछ पुलिसकर्मी सिविल वर्दी में आए थे। उन्हें अनुमति पत्र भी दिखाया गया था। लेकिन, वह उनको हटने के लिए कह रहे थे। उन्होंने बताया कि शिक्षक विक्रमजीत और आदित्य रंजन के साथ कई छात्रों को ह...