प्रयागराज, जनवरी 25 -- एसएससी की जीडी कांस्टेबल भर्ती 2026 के लिए युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और असम राइफल्स जैसी फोर्सेज में सिपाही बनने के लिए देशभर से 48 लाख 83 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। कुल 25,487 पदों पर भर्ती होनी है, यानी हर सीट के लिए कड़ी टक्कर होगी। आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, इस भर्ती के जरिए कई सुरक्षा बलों में नियुक्तियां की जाएंगी। इसकी कंप्यूटर आधारित परीक्षा फरवरी से अप्रैल के बीच होने की उम्मीद है, जिसके लिए अभ्यर्थी जी-जान से तैयारी में जुटे हैं। यूपी और बिहार से सबसे ज्यादा आवेदन एसएससी की इस भर्ती का इंतजार खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार के युवाओं को बेसब्री से रहता है। आंकड़ों के मुताबिक, हर साल कुल आवेदनों में से 25 प्रतिशत से ज्यादा इन्हीं दो...