नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा में कुछ नहीं करके भी अनु बाजी मारती दिख रही है, जबकि रजनी इतने हाथ-पैर मारने के बाद भी बैकफुट पर है। टीआरपी टॉपर सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि रजनी और वरुण के बीच झगड़ा हो जाएगा। उधर भारती की शादी की रस्मों के दौरान सभी सेलिब्रेट कर रहे होंगे और इधर वरुण अपनी मां पर इस बात के लिए नाराज हो रहा होगा कि कल शादी है और अभी तक उसकी मां कागजों पर साइन नहीं करा पाई है। यह भी पढ़ें- 'अनुज कपाड़िया की वजह से..', TRP किंग बनने पर गौरव खन्ना का जवाबवरुण और रजनी में होगा झगड़ा रजनी आश्वासन देगी कि वो जल्द ही साइन करवा लेगी, लेकिन तभी उसके पास अनुपमा का मैसेज आ जाएगा। अनुपमा ने भारती की तस्वीरें भेजी होंगी जिन पर जब रजनी जवाब दे रही होगी, तो वरुण अपनी मां पर च...