नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- SME कंपनी निर्माण एग्री जेनेटिक्स के शेयर बुधवार को धड़ाम हो गए हैं। कंपनी के शेयरों में 5 पर्सेंट का लोअर सर्किट लगा है और यह लुढ़ककर 166.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। बाजार नियामक संस्था सेबी ने IPO फंड्स के कथित डायवर्जन के लिए कंपनी को स्टॉक मार्केट से बैन कर दिया है। इसके अलावा, सेबी ने अगले आदेश तक कंपनी को सभी प्रस्तावित कॉरपोरेट एक्शन रोकने का निर्देश दिया है। कंपनी के प्रस्तावित कॉरपोरेट एक्शंस में बोनस शेयर जारी करना, शेयरों का बंटवारा और अपना नाम बदलकर Agriicare लाइफ कॉर्प लिमिटेड रखना शामिल है। प्रमोटर के शेयर खरीदने-बेचने पर रोकमंगलवार को पास किए गए अंतरिम आदेश में सेबी के होल-टाइम मेंबर कमलेश चंद्र वार्ष्णेय ने अग्रिम आदेशों तक कंपनी के प्रमोटर प्रणव कैलाश बागल के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से निर्माण ए...