नोएडा, नवम्बर 23 -- गौतमबुद्धनगर जिले में एसआईआर की प्रक्रिया जारी है। इस काम में लापरवाही को लेकर गौतम बुद्ध नगर के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में चुनाव ऑफिस से मिली शिकायतों के आधार पर लगभग चार केस दर्ज किए गए हैं। इस मामले में जॉइंट सीपी नोएडा राजीव नारायण मिश्रा ने कहा कि लगभग चार केस दर्ज किए गए हैं। इसमें अपनी जिम्मेदारियों को नहीं निभाने वाले 60 से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। जॉइंट सीपी नोएडा राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि गौतमबुद्धनगर जिले के कई थानों पर निर्वाचन कार्यालयों से तहरीर मिली है। इन शिकायतों में कर्मचारियों पर निर्वाचन संबंधी दायित्वों का निर्वहन नहीं करने के आरोप लगे हैं। शिकायतों में यह भी कहा गया है कि कर्मचारियों के निर्वाचन संबंधी दायित्वों का निर्वहन नहीं करने के कारण निर्वाचन का...