सुमित, अक्टूबर 29 -- बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के बाद पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं का अनुपात घट गया है। एसआईआर के पहले (एक जनवरी, 2025) राज्य में प्रति हजार पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या 914 थी। एक अक्तूबर, 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया, जिसमें यह अनुपात घटकर 892 रह गया है। यानी सात माह में बिहार में प्रति हजार पुरुष पर 22 महिला मतदाताओं की संख्या में कमी आयी है। एसआईआर के दौरान अलग-अलग कारणों के आधार पर मतदाता सूची से 22.74 लाख महिलाओं तथा 15.55 लाख पुरुष मतदाताओं के नाम काटे गये थे। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, भोजपुर जिले को छोड़कर शेष सभी 37 जिलों में महिला मतदाता का लिंगानुपात कम हुआ है। भागलपुर में प्रति हजार पुरुषों पर सबसे अधिक 939 जबकि लखीसराय और पश्चिमी...