इंदौर, दिसम्बर 12 -- मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में हत्या समेत 100 से अधिक मामलों में नामजद एक कुख्यात अपराधी को उसके पैतृक शहर इंदौर में गिरफ्तार किया गया। वह मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) के लिए फॉर्म भरने आया था। डीसीपी राजेश व्यास ने पत्रकारों को बताया कि अब्दुल राशिद उर्फ ​​तलवार सिंह (54) को शहर पहुंचने के बाद 3 दिसंबर को शहर के पलासिया थाना क्षेत्र में एक आवासीय अपार्टमेंट में दिनदहाड़े हुई चोरी के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि उसके पास से दोपहिया वाहन और सोने-चांदी के आभूषणों सहित 75 लाख रुपए का चोरी का सामान बरामद किया गया है। व्यास ने बताया कि अब्दुल राशिद मूल रूप से इंदौर का रहने वाला है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से महाराष्ट्र के अकोला जिले में रह रहा है। डीसीपी ने कहा कि राशिद मतदाता सूची के विशेष...