नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- तमिलनाडु में शुक्रवार को जारी ड्राफ्ट रोल में SIR के बाद 97 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। प्रवास, मृत्यु, डुप्लिकेशन आदि विभिन्न कारणों से 97 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से उपलब्ध कराए गए डेटा से यह जानकारी सामने आई। इसके अनुसार, 66.4 लाख लोगों को इसलिए हटाया गया क्योंकि वे प्रवास कर गए थे, 26.9 लाख मृत पाए गए और 3.98 लाख मतदाता कई जगहों पर नामांकित पाए गए। इसमें कहा गया कि 5.43 करोड़ मतदाताओं से गणना फॉर्म जमा किए गए हैं, जो राज्य के कुल मतदाताओं का 84.81 प्रतिशत है। यह भी पढ़ें- काम ना आई DK की 'डिनर डिप्लोमैसी'? सिद्धा बोले-कभी नहीं कहा 2.5 साल ही रहूंगा CM बयान के मुताबिक, 19 दिसंबर 2025 तक कुल 6,41,14,587 मतदाताओं में से 5,43,76,755 मतदाताओं ...